Posts

Showing posts from June, 2023

संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन

Image
हिमांशु जैन संवाददाता करहल। नगर के संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स करहल में चल रहे दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ विधान परिषद सदस्य मुकुल यादव के उद्बोधन के साथ हुआ उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यापक देश को धरोहर को संभलने का काम करते है अध्यापक जैसे होते है वैसे बच्चे बनते है आज शिक्षा में पाश्चात्य संस्कृति हावी है परिवार टूटते जा रहे है बच्चे संस्कारहीन होते जा रहे है ऐसा स्तिथि में यदि कोई सुधार कर सकता है वह है शिक्षक,शिक्षकों ने ही युगों युगों से बदलाव किए है आगे उन्होंने कहा ये जो प्रशिक्षण कार्यक्रम है ये प्रबंधन कमेटी का बहुत अच्छा निर्णय है कार्यशाला में सभी अध्यापकों की भागीदारी से संबंधित विषय के विशेषज्ञता आती है आगे उन्होंने कहा जो आप लोगो ने इस कार्यशाला में दो दिन में सीखा है उसे बच्चों तक पहुँचाए आज की कार्यशाला के मुख्यवक्ता हरिओम यादव प्रवक्ता भौतिक विज्ञान ने विज्ञान विषय पर अध्यापकों को जोड़ते हुए चर्चा परिचर्चा की उन्होंने कहा कि अध्यापक को ईमानदारी से शिक्षक कार्य करना चाहिए जो ईमानदारी से का

संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

Image
हिमांशु जैन/9045138208 करहल। नगर के संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स करहल में दो दिन की शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक अनिल कुमार यादव एवं पूर्व अध्यापक भारत सिंह यादव द्वारा माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के पूजन-अर्चन के साथ शुरू हुई आगे पूर्व विधायक अनिल कुमार यादव ने बताया की अगर अध्यापक संकल्पित होकर काम करे तो निश्चित ही रूप से बच्चे अच्छे हो जाते है और उन्होंने बताया बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अध्यापक की ट्रेनिंग बहुत ज़रूरी है और उन्होंने विद्यालय के स्टाफ एवं बच्चों की तारीफ़ की और कहा अध्यापक दो दिन की कार्यशाला में पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण करे और कक्षा में लागू करे और बताया आज के समय में नयी नयी चीजों के आने से टीचर्स ट्रेनिंग बहुत ज़रूरी है आगे पूर्व अध्यापक भारत सिंह यादव ने बताया कि एक बार उनकी क्लास में ऐसे बच्चे थे जिन्हें  वर्णमाला नहीं आती थी उन्हें सिखाया ऐसे ही अध्यापक अगर पूरे मन से कक्षा में पढ़ायेगा तो निश्चित ही कमजोर बच्चा भी सीखेगा और अध्यापक को मर्यादा में भी रहना चाहिये क्योंकि बच्

योग ,तनाव मुक्ति एवम आत्मनिरीक्षण करने की प्राचीनतम प्रक्रिया हैं

Image
हिमांशु जैन 9045138208 करहल वॉइस करहल।  विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग शिविर प्रातः जैन इण्टर कॉलेज के NSS,NCC एवम छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया  इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य हरिओम यादव ने छात्र /छात्राओं को बताया कि जीवन में तनाव से मुक्ति के लिए योग को अपनाना होगा, हमें निरोगी, प्रसन्नचित्त रहने के लिए स्वय एवम परिवार को योग से जुड़ना चाहिए ,योग अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में से थोड़ा समय निकालकर आत्म निरीक्षण करने की प्रक्रिया है योग हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है    शिविर में प्रवक्ता पवन यादव,सतेंद्र यादव,NSS कार्यक्रम अधिकारी गगन जैन,राजीव जैन,सुशील जैन,अवधेश जैन,संजीव पोरवाल,धीरेंद्र वर्मा,मोहित जैन, शशिवेंद्र सैनी,अतुल जैन, शोभित जैन आदि ने प्रतिभाग किया,बच्चों को प्रशिक्षण उप प्रधानाचार्य हरिओम यादव ने किया।

रेलवे अंडर पास में भरा पानी , राहगीर परेशान

Image
बारिश के चलते कई इलाकों में बाधित हुई विधुत आपूर्ति हिमांशु जैन संवाददाता करहल। तहसील क्षेत्र में हो रही बारिश ने जहाँ एक तरफ लोगों से राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को समस्याओ का सामना भी करना पड़ा है । बारिश कई इलाकों की विधुत आपूर्ति बाधित हो जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ।     तहसील क्षेत्र के गांव ककवाई को जाने बाले मार्ग पर बने रेलवे अंडर पास में जल भराव हो गया जिसकी बजह राहगीरों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । रेलवे अंडर पास में जल भराव की समस्या दूर करने लिए विभाग द्वारा कई प्रयास किये गए लेकिन समस्या का पूर्ण निस्तारण नही हो पाया ।जिसकी बजह बरसात के मौसम में राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

चेयरमैन अब्दुल नईम के प्रयासों का दिखा असर गलियों में नही हुआ जल भराव

Image
चेयरमैन अब्दुल नईम ने नाले की सफाई के कार्य का किया निरीक्षण हिमांशु जैन संवाददाता करहल। नगर पंचायत अध्यक्ष चौ. अब्दुल नईम के प्रयास से कस्वे की गुलाब बजरिया और सुभाष गेट के दुकानदारों को सड़क पर जल भराव की समस्या से मिलता नजर आ रहा है ।  मंगलवार को चेयरमैन अब्दुल नईम ने जलभराव की समस्या को दूर करने के लिये चल रहे नाले और नालियों की सफाई के कार्य का निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि कस्वे के किसी वार्ड में जल भराव न हो जिसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है । इसमें सफलता मिलती भी दिख रही है , गुलाब बजरिया , सुभाष गेट समेत कई मोहल्लों में जल भराव नही हुआ है । 

संत विवेकानन्द ग्रुप ऑफ स्कूल्स में दो दिवसीय योग शिविर का हुआ आयोजन

Image
जिसने योग अपनाया, रोग को हमेशा के लिए दूर भगाया : डॉ० जे०पी०यादव फोटो परिचय - योग सीखने डॉ०जे०पी०यादव हिमांशु जैन पत्रकार 9045138208 करहल। नगर के संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 9वे अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के अन्तर्गत हर घर आँगन योग का  आज दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन हुआ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय करहल एवं सैफ़ई केंद्र की संचालिका बी के निधि के द्वारा माँ सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ शुरू हुई।इस मौक़े पर विद्यालय के निदेशक डॉक्टर जे पी यादव एवं प्रबंधक सरिता सिंह द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया।उन्होंने योग शिविर को संबोधित करते हुए कहा योग का अर्थ है जोड़ किसी से भी जोड़ तब संभव है जब हमारे अंदर शांति स्थापित हो आज भागमभाग की ज़िंदगी में व्यक्ति मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान है इस परेशानी के निदान के लिए योग क्रियाये जैसे प्राणायाम,आसन आदि हम सबको नियमित रूप से करना चाहिये इनसे मन को शांति एवं प्रसन्नता मिलती है योग हमारे भारत देश के साधु-संतों,ऋषियों-मुनियो की देन है जिसे हम आधुनिकता के नाम पर भुलाते जा रहे है हम सब को प्रातः का

जीवित पशु निर्यात विधेयक को निरस्त किया जाए : हिमांशु जैन

Image
हिमांशु जैन जिलासंयोजक : जैन युवा संघ मैनपुरी करहल वॉइस संवाददाता करहल। कस्बा निवासी जैन युवा संघ के जिलासंयोजक हिमांशु जैन ने मा.प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जीवित पशुओ की निर्यात नीति को वापस लिए जाने की मांग की। हिमांशु जैन ने बताया जीवित पशुओ की निर्यात नीति से जीवित पशुओं के आयात को बढ़ावा देगा। सरकार को ऐसे विधेयक ना तो जल्दबाजी में लागू करना चाहिए और न ही इन्हें सदन में लाना चाहिए, क्योंकि इस विधेयक को भारत की अहिंसक और जीव दया प्रेमी समाज कभी भी स्वीकार नहीं करेगी। इसलिए अविलंब इस तरह के विधेयक को संसद में पेश करने से पहले ही वापस लिया जाए ताकि हमारे देश का पशुधन सुरक्षित रहे। जैन समाज भगवान महावीर का संदेश जियो और जीने दो को मानने वाला है। अहिंसा की बात करने वाले उत्कृष्ट जैन धर्म के अनुयायियों की भावनाएं इस विधेयक को लेकर काफी आहत हुई हैं। उन्होंने जीवित पशु निर्यात विधेयक को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की।

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से दो बदमाश गिरफ्तार, दो फरार

Image
एक ही दिन में दिया 5 घटनाओं को अंजाम हिमांशु जैन संवाददाता करहल। थाना करहल के अंतर्गत बुझिया पुल के पास गुरुवार देर रात इंस्पेक्टर करहल कुशलपाल सिंह में फोर्स के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान चार व्यक्ति दो मोटर साइकिलों से बिना नंबर प्लेट  जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो थाना कुर्रा क्षेत्र अंतर्गत तखरऊ पुल की ओर फायरिंग कर भागने लगे ,पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी तथा दो बदमाश जंगल एवं अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस पूछताछ में घायल बदमाशों द्वारा अपना नाम विवेक बंसल उर्फ़ विक्की पुत्र तेजपाल (उम्र 25 वर्ष) निवासी परसेरा थाना लोधा अलीगढ, .राहुल रैकवार पुत्र गुलाब सिंह (उम्र 22वर्ष) निवासी ग्राम बुद्नियापुरा तालबेहट जनपद ललितपुर। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उन्होंने झांसी, दिल्ली, गाजियाबाद में कई लूट की घटनाओं को स्वीकार करते हुए 08 जून को जनपद एटा में 4 लूट की घटनाओं एवं मैनपुरी में दो लूट की घटनाओं की स्वीकारोक्ति की। उनके पास से बरामद समान मोबाइल ,चांदी एवं