संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन
हिमांशु जैन संवाददाता करहल। नगर के संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स करहल में चल रहे दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ विधान परिषद सदस्य मुकुल यादव के उद्बोधन के साथ हुआ उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यापक देश को धरोहर को संभलने का काम करते है अध्यापक जैसे होते है वैसे बच्चे बनते है आज शिक्षा में पाश्चात्य संस्कृति हावी है परिवार टूटते जा रहे है बच्चे संस्कारहीन होते जा रहे है ऐसा स्तिथि में यदि कोई सुधार कर सकता है वह है शिक्षक,शिक्षकों ने ही युगों युगों से बदलाव किए है आगे उन्होंने कहा ये जो प्रशिक्षण कार्यक्रम है ये प्रबंधन कमेटी का बहुत अच्छा निर्णय है कार्यशाला में सभी अध्यापकों की भागीदारी से संबंधित विषय के विशेषज्ञता आती है आगे उन्होंने कहा जो आप लोगो ने इस कार्यशाला में दो दिन में सीखा है उसे बच्चों तक पहुँचाए आज की कार्यशाला के मुख्यवक्ता हरिओम यादव प्रवक्ता भौतिक विज्ञान ने विज्ञान विषय पर अध्यापकों को जोड़ते हुए चर्चा परिचर्चा की उन्होंने कहा कि अध्यापक को ईमानदारी से शिक्षक कार्य करना चाहिए जो ईमानदारी से का