जीवित पशु निर्यात विधेयक को निरस्त किया जाए : हिमांशु जैन

हिमांशु जैन जिलासंयोजक : जैन युवा संघ मैनपुरी


करहल वॉइस संवाददाता
करहल। कस्बा निवासी जैन युवा संघ के जिलासंयोजक हिमांशु जैन ने मा.प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जीवित पशुओ की निर्यात नीति को वापस लिए जाने की मांग की। हिमांशु जैन ने बताया जीवित पशुओ की निर्यात नीति से जीवित पशुओं के आयात को बढ़ावा देगा। सरकार को ऐसे विधेयक ना तो जल्दबाजी में लागू करना चाहिए और न ही इन्हें सदन में लाना चाहिए, क्योंकि इस विधेयक को भारत की अहिंसक और जीव दया प्रेमी समाज कभी भी स्वीकार नहीं करेगी। इसलिए अविलंब इस तरह के विधेयक को संसद में पेश करने से पहले ही वापस लिया जाए ताकि हमारे देश का पशुधन सुरक्षित रहे।
जैन समाज भगवान महावीर का संदेश जियो और जीने दो को मानने वाला है। अहिंसा की बात करने वाले उत्कृष्ट जैन धर्म के अनुयायियों की भावनाएं इस विधेयक को लेकर काफी आहत हुई हैं। उन्होंने जीवित पशु निर्यात विधेयक को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की।

Comments

Popular posts from this blog

संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल्स में मनाई गई संत विवेकानंद जयंती

एसडीएम,सीओ व तहसीलदार ने विधवा महिला को पट्टे की जमीन पर दिलाया कब्जा वापस

प्रशांत फाउंडेशन ट्रस्ट बना सहारा कराया गरीब परिवार की बेटी का विवाह