योग ,तनाव मुक्ति एवम आत्मनिरीक्षण करने की प्राचीनतम प्रक्रिया हैं
हिमांशु जैन 9045138208
करहल वॉइस
करहल। विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग शिविर प्रातः जैन इण्टर कॉलेज के NSS,NCC एवम छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य हरिओम यादव ने छात्र /छात्राओं को बताया कि जीवन में तनाव से मुक्ति के लिए योग को अपनाना होगा, हमें निरोगी, प्रसन्नचित्त रहने के लिए स्वय एवम परिवार को योग से जुड़ना चाहिए ,योग अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में से थोड़ा समय निकालकर आत्म निरीक्षण करने की प्रक्रिया है योग हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है
शिविर में प्रवक्ता पवन यादव,सतेंद्र यादव,NSS कार्यक्रम अधिकारी गगन जैन,राजीव जैन,सुशील जैन,अवधेश जैन,संजीव पोरवाल,धीरेंद्र वर्मा,मोहित जैन, शशिवेंद्र सैनी,अतुल जैन, शोभित जैन आदि ने प्रतिभाग किया,बच्चों को प्रशिक्षण उप प्रधानाचार्य हरिओम यादव ने किया।
Comments
Post a Comment