पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से दो बदमाश गिरफ्तार, दो फरार




एक ही दिन में दिया 5 घटनाओं को अंजाम


हिमांशु जैन संवाददाता
करहल। थाना करहल के अंतर्गत बुझिया पुल के पास गुरुवार देर रात इंस्पेक्टर करहल कुशलपाल सिंह में फोर्स के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान चार व्यक्ति दो मोटर साइकिलों से बिना नंबर प्लेट  जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो थाना कुर्रा क्षेत्र अंतर्गत तखरऊ पुल की ओर फायरिंग कर भागने लगे ,पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी तथा दो बदमाश जंगल एवं अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस पूछताछ में घायल बदमाशों द्वारा अपना नाम विवेक बंसल उर्फ़ विक्की पुत्र तेजपाल (उम्र 25 वर्ष) निवासी परसेरा थाना लोधा अलीगढ, .राहुल रैकवार पुत्र गुलाब सिंह (उम्र 22वर्ष) निवासी ग्राम बुद्नियापुरा तालबेहट जनपद ललितपुर। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उन्होंने झांसी, दिल्ली, गाजियाबाद में कई लूट की घटनाओं को स्वीकार करते हुए 08 जून को जनपद एटा में 4 लूट की घटनाओं एवं मैनपुरी में दो लूट की घटनाओं की स्वीकारोक्ति की। उनके पास से बरामद समान मोबाइल ,चांदी एवं सोने के आभूषणों,मोटरसाइकिल,तमंचा व जिंदा कारतूस मिले बदमाशों ने घटना में लूट कराना बताया तथा घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल मैनपुरी भेजा गया है,उन्होंने और कहां कहां घटनाएं की है इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल्स में मनाई गई संत विवेकानंद जयंती

एसडीएम,सीओ व तहसीलदार ने विधवा महिला को पट्टे की जमीन पर दिलाया कब्जा वापस

प्रशांत फाउंडेशन ट्रस्ट बना सहारा कराया गरीब परिवार की बेटी का विवाह