संत विवेकानन्द ग्रुप ऑफ स्कूल्स में दो दिवसीय योग शिविर का हुआ आयोजन

जिसने योग अपनाया,
रोग को हमेशा के लिए दूर भगाया : डॉ० जे०पी०यादव
फोटो परिचय - योग सीखने डॉ०जे०पी०यादव

हिमांशु जैन पत्रकार
9045138208
करहल। नगर के संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 9वे अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के अन्तर्गत हर घर आँगन योग का  आज दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन हुआ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय करहल एवं सैफ़ई केंद्र की संचालिका बी के निधि के द्वारा माँ सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ शुरू हुई।इस मौक़े पर विद्यालय के निदेशक डॉक्टर जे पी यादव एवं प्रबंधक सरिता सिंह द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया।उन्होंने योग शिविर को संबोधित करते हुए कहा योग का अर्थ है जोड़ किसी से भी जोड़ तब संभव है जब हमारे अंदर शांति स्थापित हो आज भागमभाग की ज़िंदगी में व्यक्ति मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान है इस परेशानी के निदान के लिए योग क्रियाये जैसे प्राणायाम,आसन आदि हम सबको नियमित रूप से करना चाहिये इनसे मन को शांति एवं प्रसन्नता मिलती है योग हमारे भारत देश के साधु-संतों,ऋषियों-मुनियो की देन है जिसे हम आधुनिकता के नाम पर भुलाते जा रहे है हम सब को प्रातः काल में योग की क्रियाये नियमित करनी चाहिए तभी हमारे बच्चे व हम स्वस्थ संस्कारी होगे।उन्होंने आध्यात्मिक गीत जीवन तुमने दिया है सम्भालोगे तुम,लव यू ज़िंदगी,जय हो आदि गीतों के साथ योग क्रियाओं से सबको आनंदित किया उसके बाद विद्यालय के निदेशक डॉ जे पी यादव ने उज्जायीप्राणायाम,कपालभाति,अनुलोमविलोम,भ्रामरी,ओम उच्चारण,सूर्य नमस्कार,मंडूक आसन पर विस्तार से चर्चा के साथ अभ्यास भी कराया आगे उन्होंने कहा योग बच्चे जवान बूढ़े स्वस्थ-अस्वस्थ के लिए आवश्यक है जो छात्र योग करते है उनकी स्मरण शक्ति बढ़ती है।अंत में वी के निधि ने प्रतिदिन योग करने का सबसे वचन भी लिया सभी लोग बहुत खुश नज़र आये।करो योग रहो निरोग की गूंज के साथ संपन्न हुआ।
इस मौक़े पर सोहित,ब्रिजेंद्र,अखिलेश,सुधीर,विजय,हरीशर,सुरेंद्र,सचिन,सोनी,निशा,पल्लवी,साक्षी,दीक्षा,अंशुल,आरती,शशी,अनीता  आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल्स में मनाई गई संत विवेकानंद जयंती

एसडीएम,सीओ व तहसीलदार ने विधवा महिला को पट्टे की जमीन पर दिलाया कब्जा वापस

प्रशांत फाउंडेशन ट्रस्ट बना सहारा कराया गरीब परिवार की बेटी का विवाह