अमर्यादित वस्त्र पहने श्रद्धालुओं का जैन मंदिर में प्रवेश वर्जित

फोटो परिचय - मंदिर में सख्त नियम के लिए लगा बोर्ड


हिमांशु जैन संवाददाता
करहल। कस्बा करहल के सभी जैन मंदिरों में अमर्यादित वस्त्र पहने श्रद्धालुओं का जैन मंदिरों में पूरी तरह से प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। करहल दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष राहुल जैन अहिंसा ने प्रेसवार्ता कर बताया करहल में सभी जैन मंदिरो मे श्रद्धालु अमर्यादित कपड़े पहनकर प्रवेश न करें। अमर्यादित वस्त्रो में जैसे जींस, टॉप, कट,शॉट आदि कोई पहन कर आता है तो बाहर से दर्शन कर लाभ लें। मर्याद कपड़ों में ही प्रवेश मिलेगा।

इनबॉक्स 
श्री नेमिनाथ जिनालय से हुई शुरुआत

 अमर्यादित वस्त्र पहने श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित की शुरुआत श्री दिगम्बर जैन नेमिनाथ जिनालय से हुई। मंदिर कमेटी के सदस्य अवनीश जैन बुलाकी ने बताया शनिवार से अमर्यादित वस्त्र का नियम पूरी तरह से लागू कर दिया है। शुरुआत में कुछ लोगो को बुरा भी लगे लेकिन किसी न किसी को थोड़ी बुराई तो लेनी ही होगी कुछ अच्छे कार्य करने के लिए बुराई नहीं है  किसी को देखा हो चलो हम सब मिलकर इस कार्य को अच्छे से आगे बड़ाते है। कृपया करके हम सभी को इस कार्य मे आगे बढ़ना चाहिए। जेट्स के लिए भी नियम बनाये जायेगे। जैसे ही मंदिर जी में  टोपी आ जाती है बेसे ही नियम चालु कर दिया जायेगा। आप सभी पुरुषो को टोपी मंदिर जी मे ही मिलेगी व चुनरी भी जो बेटिया घर से जल्दबाजी मे भूल जाय तो उनको भी चुनरी मंदिर जी से प्राप्त हो जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल्स में मनाई गई संत विवेकानंद जयंती

एसडीएम,सीओ व तहसीलदार ने विधवा महिला को पट्टे की जमीन पर दिलाया कब्जा वापस

प्रशांत फाउंडेशन ट्रस्ट बना सहारा कराया गरीब परिवार की बेटी का विवाह