प्रशांत फाउंडेशन ट्रस्ट बना सहारा कराया गरीब परिवार की बेटी का विवाह
प्रशान्त फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमंत कुमार व संस्थापक रिपुदमन सिंह जानकारी देते हुए
हिमांशु जैन/8954907828
करहल वॉइस
इटावा - प्रशांत फाउंडेशन इटावा की एक अनूठी पहल देखने को मिली है, जिसमें प्रशान्त फाउंडेशन द्वारा जनपद मिर्जापुर की कुमारी नेहा प्रजापति पुत्री श्री शीतला प्रसाद प्रजापति निवासी ग्राम बासथान, सारीपट्टी पोस्ट मवैया जिला मिर्जापुर का विवाह बड़ी ही धूम धाम एवं हर्षोल्लास के साथ रविवार को सम्पन्न कराया गया। आपको बताते चलें कि प्रशांत फाउंडेशन इटावा के संस्थापक डॉ रिपुदमन सिंह के निर्देशन में प्रशांत फाउंडेशन इटावा कोरोना की वैश्विक महामारी के आगमन से ही लगातार इटावा, मैनपुरी,एटा, कासगंज, बदायूं, फिरोजाबाद एवं औरैया, कानपुर आदि जनपदों में गरीब, बेसहारों, मजदूरों एवं दूर दराज से आये हुए प्रवासियों की लगातार मदद कर रहा है। जिसमें प्रशान्त फाउंडेशन परिवार खाना, राशन, पानी, मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, फल एवं सब्जियां,बच्चों को दूध एवं बिस्किट उपलब्ध कराने का कार्य करता आ रहा है। प्रशांत फाउंडेशन की कार्यशैली से लगातार बढ़ती लोकप्रियता और जनमानस के भलाई के कार्यों को देखते हुए लोगों में प्रशान्त फाउंडेशन इटावा के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ा है। प्रशांत फाउंडेशन परिवार गरीब एवं बेसहारा बच्चों के पढ़ाई से लेकर खान-पान की व्यवस्था भी कर रहा है। तथा गौशालाओं में गायों के उचित देखभाल एव॔ उत्तम स्वास्थ्य के लिए पैसे, भूसा, हराचारा एवं पोषक आहार ,रातव भी उपलब्ध करा रहा है। साथ ही साथ प्रशान्त फाउंडेशन द्वारा जगह जगह पर रक्तदान शिविर को भी लगाया जा रहा है, जिसमें लोग स्वेछा से बढ़चढ़ कर रक्तदान कर रहे है। बढ़ती लोकप्रियता को देखकर अभी हाल ही में प्रशांत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमंत कुमार यादव के पास श्री शीतला प्रसाद प्रजापति जनपद मिर्जापुर का फोन पहुंचा, जिसमें उन्होंने बेटी की शादी के लिए मदद की गुहार लगाई। बेटी के पिता की बात को गंभीरता से लेते हुए प्रशांत फाउंडेशन इटावा के संस्थापक डॉ रिपुदमन सिंह के निर्देशन में प्रशांत फाउंडेशन इटावा के पदाधिकारियाँ की मीटिंग ली गयी, जिसमें प्रशान्त फाउंडेशन इटावा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमंत कुमार यादव, प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान एवं मुख्य सचिव गौरव यादव़ व देवेश यादव मीडियाप्रभारी हिमांशु जैन द्वारा उपरोक्त बेटी का विवाह संपन्न कराने का बीड़ा उठाने पर फैसला हुआ।प्रशान्त फाउंडेशन परिवार जनपद मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश में पहुंचकर बेटी के लिए उसके जीवन में उपयोग होने वाली समस्त वस्तुएं भेंट की गई एवं बेटी के घर, परिवार एवं आगंतुकों व ग्रामवासियों के लिए सेनेटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था करते हुए शुद्ध खान पान की व्यवस्था पूर्ण कर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए कराई गई। प्रशांत फाउंडेशन परिवार के सभी पदधिकारियाँ ने बेटी के माता पिता के साथ वैवाहिक जीवन की हार्दिक बधाइयाँ देते हुए सफल, सुखद एवं खुशहाल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्रदान किया।
Comments
Post a Comment