पर्यूषण पर्व पर मीट की दुकान बंद कराने की मांग

फोटो परियच - हिमांशु जैन
                  -  जिला संयोजक जैन युवा संघ मैनपुरी 

करहल वॉइस 
करहल। जैन धर्म के महापर्व पर्यूषण पर्व पर मीट की दुकान बंद कराने की मांग की गई है । जैन युवा संघ के जिला संयोजक हिमांशु जैन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर दसलक्षण पर्व पर मीट की दुकान बंद कराने की मांग की।  जिला संयोजक हिमांशु जैन के पत्र में कहा गया भगवान महावीर के जियो और जीने दो अहिंसा परमो धर्म: के संदेश को सार्थक करते हुए जैन धर्म के 18 सितंबर से 28 सितंबर तक चलने वाले अति पावन पर्यूषण दसलक्षण पर्व अनंत चतुर्दशी के दौरान मीट की दुकान खुली रहती है। 
महापर्व पर मीट की दुकाने खुलने से जैन धर्म के अनुयायियों की भावना आहत होती हैं जैन समाज पूरी तरह अहिंसा को मानने वाला है प्रदेश भर में बूचड़खाने, मीट की दुकान बंद रखने का आदेश जारी किए जाने की मांग की।

Comments

Popular posts from this blog

संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल्स में मनाई गई संत विवेकानंद जयंती

एसडीएम,सीओ व तहसीलदार ने विधवा महिला को पट्टे की जमीन पर दिलाया कब्जा वापस

प्रशांत फाउंडेशन ट्रस्ट बना सहारा कराया गरीब परिवार की बेटी का विवाह