Posts

Showing posts from September, 2023

अमर्यादित वस्त्र पहने श्रद्धालुओं का जैन मंदिर में प्रवेश वर्जित

Image
फोटो परिचय - मंदिर में सख्त नियम के लिए लगा बोर्ड हिमांशु जैन संवाददाता करहल। कस्बा करहल के सभी जैन मंदिरों में अमर्यादित वस्त्र पहने श्रद्धालुओं का जैन मंदिरों में पूरी तरह से प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। करहल दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष राहुल जैन अहिंसा ने प्रेसवार्ता कर बताया करहल में सभी जैन मंदिरो मे श्रद्धालु अमर्यादित कपड़े पहनकर प्रवेश न करें। अमर्यादित वस्त्रो में जैसे जींस, टॉप, कट,शॉट आदि कोई पहन कर आता है तो बाहर से दर्शन कर लाभ लें। मर्याद कपड़ों में ही प्रवेश मिलेगा। इनबॉक्स  श्री नेमिनाथ जिनालय से हुई शुरुआत  अमर्यादित वस्त्र पहने श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित की शुरुआत श्री दिगम्बर जैन नेमिनाथ जिनालय से हुई। मंदिर कमेटी के सदस्य अवनीश जैन बुलाकी ने बताया शनिवार से अमर्यादित वस्त्र का नियम पूरी तरह से लागू कर दिया है। शुरुआत में कुछ लोगो को बुरा भी लगे लेकिन किसी न किसी को थोड़ी बुराई तो लेनी ही होगी कुछ अच्छे कार्य करने के लिए बुराई नहीं है  किसी को देखा हो चलो हम सब मिलकर इस कार्य को अच्छे से आगे बड़ाते है। कृपया करके हम सभी को इस कार्

पर्यूषण पर्व पर मीट की दुकान बंद कराने की मांग

Image
फोटो परियच - हिमांशु जैन                   -  जिला संयोजक जैन युवा संघ मैनपुरी  करहल वॉइस  करहल। जैन धर्म के महापर्व पर्यूषण पर्व पर मीट की दुकान बंद कराने की मांग की गई है । जैन युवा संघ के जिला संयोजक हिमांशु जैन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर दसलक्षण पर्व पर मीट की दुकान बंद कराने की मांग की।  जिला संयोजक हिमांशु जैन के पत्र में कहा गया भगवान महावीर के जियो और जीने दो अहिंसा परमो धर्म: के संदेश को सार्थक करते हुए जैन धर्म के 18 सितंबर से 28 सितंबर तक चलने वाले अति पावन पर्यूषण दसलक्षण पर्व अनंत चतुर्दशी के दौरान मीट की दुकान खुली रहती है।  महापर्व पर मीट की दुकाने खुलने से जैन धर्म के अनुयायियों की भावना आहत होती हैं जैन समाज पूरी तरह अहिंसा को मानने वाला है प्रदेश भर में बूचड़खाने, मीट की दुकान बंद रखने का आदेश जारी किए जाने की मांग की।

करहल पुलिस ने 78 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार*

Image
*हिमांशु जैन संवाददाता* करहल। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अवैध शराब बरामदगी अभियान के क्रम में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पे एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर जिसमे पीले रंग की ट्रॉली लगी है दो व्यक्ति सवार थे जो टैक्टर को लखनऊ की ओर ले जा रहे थे जिसमें ट्रॉली के ऊपर भूसा भरा हुआ था भूसे के नीचे ट्रॉली में गैर प्रांत की अवैध शराब की पेटी भरी हुई थी मुखबिर की सूचना पर करहल थाना पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 94 से अभियुक्त चमन पुत्र काशमीर निवासी ग्राम रिठाक थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा, निक्की पुत्र जय भगवान निवासी ग्राम मोही थाना बदौरा जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से लगभग 15 लाख 35 हजार की कीमत की शराब, एक महिंद्रा ट्रैक्टर 265 मय ट्रॉली के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिंह, आबकारी निरीक्षक राम अवतार शुक्ल, उप निरीक्षक शिव कुमार दोहरे, उप निरीक्षक सुधीर कुमार, उप निरीक्षक राजकुमार, हेड कांस्टेबल नदीम

पूर्व सांसद ने एमएच मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडर्स का किया उद्घाटन

Image
*हिमांशु जैन संवाददाता* करहल। कस्बे के चुना वाली गली के नजदीक एम एच मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडर्स का मुख्य अतिथि पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद वसीम राजा, बबलू सभासद ने मुख्य अतिथि पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, विशिष्ट अतिथि एमएलसी मुकुल यादव, चेयरमैन अब्दुल नईम का फूल मालाओं व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।  इस अवसर पर जिला महासचिव रामनारायण बाथम, नीरज यादव ब्लॉक प्रमुख, बृज किशोर, सनी यादव, रणवीर सिंह, जितेंद्र यादव उर्फ डिंपल,राशिद, जीवन यादव, आजम खान, अफजल, महेश अंकित, हनुमंत कठेरिया, राहुल कश्यप, प्रदीप कश्यप, राकेश, जुबेर अहमद, शकील अहमद, मोहम्मद इरशाद, सलीम ठेकेदार आदि अन्य लोग मौजूद रहे।