प्रशांत फाउंडेशन इटावा ने वराह भगवान मंदिर सोरों जिला कासगंज की गौशाला को दिया अहम सहयोग
इटावा -
.............................................
प्रशांत फाउंडेशन के संस्थापक आदरणीय डॉ रिपुदमन सिंह जी एवं प्रशांत फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत चौहान जी एवं मुख्य सचिव गौरव यादव जी कल अपने संगठन के अन्य साथियों सहित वराह भगवान के मंदिर सोरों जिला कासगंज पहुंचे जहां मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री विदेहानंद गिरि जी महाराज के चरणों का सानिध्य प्राप्त हुआ एवं महाराज श्री के साथ मंदिर की गौशाला का भी अवलोकन किया जहां सभी गायों को अच्छा एवं स्वस्थ पाया और गौशाला में गायों के उत्तम रखरखाव के लिए 100 कुंतल गेंहू का भूसा ,50 कुंतल हरा चारा 10 कुंतल पोषक आहार रातव और ₹51000 का दान गौशाला में गायों के उत्तम रख-रखाव के लिए दान मंदिर एवं गौशाला के महंत श्री श्री 108 श्री विदेहा आनंद गिरि जी महाराज को दिया एवं इसी के साथ प्रशांत फाउंडेशन परिवार समय-समय पर जब भी आवश्यकता होगी जब भी महाराज श्री का आदेश होगा एवं महाराज श्री के श्री चरणों की कृपा से प्रशांत फाऊंडेशन परिवार मंदिर एवं मंदिर की गौशाला के लिए सदा सेवा भाव के प्रति समर्पित रहेगा
वही प्रशांत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमंत यादव जी ने कहा गौ सेवा का प्रश्न भारतवर्ष में विशेष महत्व रखता है हम हिंदुओं का धर्म गौ रक्षा के साथ साथ घनिष्ठता रखता है मगर मैं सिर्फ धार्मिक दृष्टि से नहीं सोचता जब हमारे महर्षियों ने देखा होगा कि गौ रक्षा के बिना हमारी प्रगति नहीं हो सकेगी तभी तो उस प्रश्न को उतना महत्व दिया आज के वैज्ञानिक युग में भी हिंदुस्तान में गाय का महत्व उतना ही है जितना कि पुराने जमाने में था अगर हम गहराई में जाकर सोचे तो हमें मालूम होगा कि जिस रीति नीति से हम आज तक गौ सेवा का काम करते आए हैं वह बहुत कुछ हद तक ठीक है
वहीं फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत चौहान जी ने कहा कि गौ माता के खुर से उड़ी हुई धूल को जो सिर पर धारण करता है वह तीर्थ में जल स्नान कर लेता है एवं गौ सेवा भी सनातन धर्म में बहुत बड़ी सेवा है गौ सेवा करना हम सभी का दायित्व बनता है तथा महाराज श्री से अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई इस दौरान फाउंडेशन के मुख्य सचिव गौरव यादव जी व देवेश यादव जी उत्तर प्रदेश पुलिस एवं मंदिर और गौशाला के भी कुछ सदस्य गण चर्चा में उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment