Posts

Showing posts from June, 2020

प्रशांत फाउंडेशन ट्रस्ट बना सहारा कराया गरीब परिवार की बेटी का विवाह

प्रशान्त फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमंत कुमार व संस्थापक रिपुदमन सिंह जानकारी देते हुए हिमांशु जैन/8954907828 करहल वॉइस इटावा - प्रशांत फाउंडेशन इटावा की एक अनूठी पहल देखने को मिली है, जिसमें प्रशान्त फाउंडेशन द्वारा जनपद मिर्जापुर की कुमारी नेहा  प्रजापति पुत्री श्री शीतला प्रसाद प्रजापति निवासी ग्राम बासथान, सारीपट्टी पोस्ट मवैया जिला मिर्जापुर का विवाह बड़ी ही धूम धाम एवं हर्षोल्लास के साथ रविवार को सम्पन्न कराया गया। आपको बताते चलें कि प्रशांत फाउंडेशन इटावा के संस्थापक डॉ रिपुदमन सिंह के निर्देशन में प्रशांत फाउंडेशन इटावा कोरोना की वैश्विक महामारी  के आगमन से ही लगातार इटावा, मैनपुरी,एटा, कासगंज, बदायूं, फिरोजाबाद एवं औरैया, कानपुर आदि जनपदों में गरीब, बेसहारों, मजदूरों एवं दूर दराज से आये हुए प्रवासियों की लगातार मदद कर रहा है। जिसमें प्रशान्त फाउंडेशन परिवार खाना, राशन, पानी, मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, फल एवं सब्जियां,बच्चों को दूध एवं बिस्किट उपलब्ध कराने का कार्य करता आ रहा है। प्रशांत फाउंडेशन की कार्यशैली से लगातार बढ़ती लोकप्रियता और जनमानस के भलाई के कार्यों को द

मैनपुरी में होगा मुनि श्री विशोक सागर जी महाराज का चातुर्मास

Image
हिमांशु जैन/मैनपुरी -कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते नगर आगमन पर समाज के गणमान्य नागरिकों ने नियमों का पालन करते हुए अपने दुकान मकान के आगे ही मुनिवर का पाद प्रक्षालन किया,आरती उतारी अर्घ समर्पित किये। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग का भी पालन किया गया। रविवार प्रातः मुनि श्री संघ का हुआ नगर प्रवेश। कोविड 19 महामारी के कारण शांत रुप से किया प्रवेश ललितपुर में जन्मे व आचार्य विराग सागर जी से दीक्षित मुनि श्री विशोक सागर जी ने रविवार को चातुर्मास के लिये प्रातः सादे रूप से नगर प्रवेश किया। मुनि श्री का चातुर्मास श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर करहल रोड पर होगा।चातुर्मास की स्थापना 5 जुलाई को होगी। प्रसिद्ध विद्वान व जैन धर्म गुरु डॉ सुशील जैन ने जानकारी देते हुये बताया कि मुनि श्री का गत चातुर्मास लखनऊ हुआ था वहाँ से कानपुर कन्नौज कम्पिल कुरावली होते हुये गुरूदेव रविवार मैनपुरी पधारे। उनके साथ क्षुल्लक श्री विश्वरक्षक सागर जी भी है।कोराना के कारण कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया।जिनालय में पधारने पर भगवान मुनिसुव्रतनाथ का अभिषेक व शांतिधारा की गई।1 जुलाई को धर्मस्थलों के खुलने पर आगे

करहल विधुत सूचना समाचार व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से 5 सैकड़ा से अधिक लोगों को मिल रहा फायदा

Image
हिमांशु जैन/करहल - अनलॉक 1 के चलते नगर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने पर नगर पूरी तरह से सील कर दिया गया है लोग घरों में रहे घरों से बाहर ना निकले इसलिए करहल विद्युत विभाग ने अपनी शिकायतों को लोग करहल विद्युत समाचार ग्रुप पर कर उसका निस्तारण करा सकते हैं करहल विद्युत समाचार ग्रुप नगर की विधुत व्यवस्था की जमीनी हकीकत को जानने के लिए बनाया गया है करहल विद्युत समाचार व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन जेई पंकज कनौजिया, अवनीश कुमार, सुनील कुमार, व बृजेंद्र कुमार दिन रात मेहनत कर लोगों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत करने की कोशिश करते हैं। इस ग्रुप के माध्यम से समस्त नगरवासियों को बिना घर से बाहर निकले समस्याओं का निस्तारण हो जाता है विद्युत विभाग के कर्मचारियों के इस कार्य को देखते समस्त नगर वासियों ने उनकी प्रशंसा की।

चीन को सबक सिखाने के लिए उनके सामान का करें बहिष्कार - समाजसेवी विवेक पांडेय

Image
करहल/मैनपुरी - भारत और चीन के लद्दाख बॉर्डर पर गलवान घाटी के पास दोनों देशों की सेनाओं में हुई हिंसक झड़प में  भारत के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं करहल में समाजसेवी विवेक पांडेय ने शहीद हुए सैनिकों को कैंडल जलाकर श्रद्धाजंलि दी है । इस दौरान उन्होंने कहा है कि अब चीन को सबक सिखाने का समय आ गया है । हमारे देश की सेना ने चीन को करारा जबाब दिया है ।उन्होंने लोगों से अपील की है चीन से बने उत्पादों का बहिष्कार करके चीन को आर्थिक रूप से कमजोर करें।

प्रशांत फाउंडेशन इटावा ने वराह भगवान मंदिर सोरों जिला कासगंज की गौशाला को दिया अहम सहयोग

Image
इटावा - ............................................. प्रशांत फाउंडेशन के संस्थापक आदरणीय डॉ रिपुदमन सिंह जी एवं प्रशांत फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत चौहान जी एवं मुख्य सचिव गौरव यादव जी कल अपने संगठन के अन्य साथियों सहित वराह भगवान के मंदिर सोरों जिला कासगंज पहुंचे जहां मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री विदेहानंद गिरि जी महाराज के चरणों का सानिध्य प्राप्त हुआ एवं महाराज श्री के साथ मंदिर की गौशाला का भी अवलोकन किया जहां सभी गायों को अच्छा एवं स्वस्थ पाया और गौशाला में गायों के उत्तम रखरखाव के लिए 100 कुंतल गेंहू का भूसा ,50 कुंतल हरा चारा 10 कुंतल पोषक आहार रातव और ₹51000 का दान गौशाला में गायों के उत्तम रख-रखाव के लिए दान मंदिर एवं गौशाला के महंत श्री श्री 108 श्री विदेहा आनंद गिरि जी महाराज को दिया एवं इसी के साथ प्रशांत फाउंडेशन परिवार समय-समय पर जब भी आवश्यकता होगी जब भी महाराज श्री का आदेश होगा एवं महाराज श्री के श्री चरणों की कृपा से प्रशांत फाऊंडेशन परिवार मंदिर एवं मंदिर की गौशाला के लिए सदा सेवा भाव के प्रति समर्पित रहेगा वही प्रशांत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्

जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपाइयों ने बाँटे मास्क व सैनिटाइजर

Image
हिमांशु जैन/करहल - शनिवार को परिवार जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ सुश्रुत यादव उर्फ रवि औऱ भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अनुकल्प ठाकुर के नेतृत्व में सेक्टर करहल के मोहल्ला जाटवान बूथ संख्या 80,81,83 पर पार्टी ने मोदी सरकार के 1 वर्ष एवं प्रदेश की योगी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया और मास्क,सेनिटाइजर और सरकार के कार्यक्रम के पत्रक वितरण किए। जिसमें जिला प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता,महामंत्री कुमुद जैन,उपाध्यक्ष मयंक राठौर,बलराम दुबे,युवा मोर्चा मंत्री हिमांशु गुप्ता,विवेक सविता, आदि तमाम लोगों ने सोशल डिस्टेंस के साथ कार्यक्रम सफ़ल बनाया।

अखिल भारतीय यादव महासभा के पदाधिकारियों ने कथावाचक मोरारी बापू के खिलाफ दिया ज्ञापन

Image
हिमांशु जैन/करहल :  भगवान श्री कृष्ण ओर उनके भाई शेष नाग के अवतारी बलदाऊ पर मुरारी बापू द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर भगवान श्री कृष्ण के भक्तों में भारी रोष है। जिसको देखकर अखिल भारतीय यादव महासभा के पदाधिकारियों ने तहसील मुख्यालय पर पहुचकर महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम करहल रतन वर्मा को सौपा है अखिल भारतीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष शुशील यादव ने पदाधिकारियो के साथ उपजिलाधिकारी रतन वर्मा को ज्ञापन सौंपा है। और मुरारी बापू पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। जिलाध्यक्ष सुशील यादव लालू ने बताया है कि राम कथा बाचक मुरारी बापू ने भगवान श्री कृष्ण व भगवान बलराम के चरित्र हनन का प्रयास किया है। टीवी पर दिखाए गए उनके बयान में उन्होंने अभद्र टिप्पड़ी की है जिससे हमारी आस्थास को गहरी ठेस पहुची है।  उन्होंने बताया है कि भगवान श्रीकृष्ण में आस्था रखने वाले देश विदेश के असंख्य कृष्ण भक्तों तथा करोडो हिंदुओ की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुची है। विश्व को गीता का गयं देंने बाले 16 कला परिपूर्ण भगवान के लिए ऐसा अपमान जनक बयान अत्यंत निंदनीय है।       इस अवसर पर उपाध्यक्ष नीरज यादव, कबीर य

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रशांत फाउंडेशन ट्रस्ट ने 2000 पौधे लगवाये।

Image
इटावा : प्रशांत फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक डॉ रिपुदमन सिंह का कहना है कि  मनुष्य का सम्पूर्ण जीवन प्रकृति और पर्यावरण पर निर्भर है। पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन और विकास के लिए संकल्पित हो, कोई आवश्यक नहीं कि आप आज ही सब कुछ करे, लेकिन पर्यावरण संरक्षण को अपनी प्राथमिकता और कर्तव्यनिष्ठा से छोटे छोटे प्रयासों से हम सब अपना योगदान देने के लिए संकल्पित और प्रयासरत रहें! आइए  विश्व पर्यावरण दिवस मनाएं।आज विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रशांत फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमन्त कुमार ने पौधे लगाकर जनमानस से अपील की कि वन, प्राकृतिक संपदा व संसाधन बचाएँ, वन्य जीवों का संरक्षण करें, पेड़ लगाएँ और पर्यावरण बचाएँ! क्योंकि पर्यावरण और प्रकृति पर ही आपका जीवन आश्रित है। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रशांत फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान और मुख्य सचिव गौरव यादव व कौशलेंद्र यादव और जिला अध्यक्ष संजय कुमार व उपाध्यक्ष बृजेश कुमार और मीडिया प्रभारी हिमांशु जैन व अवनीश यादव और रिषभ यादव, सुमित , नितिन यादव, रुद्र प्रताप सिंह यादव, विमलेश कुमार के साथ मिलकर गांव- गांव जाक

बीनेपुर में चार बच्चों के निधन पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ड़ॉ रवि यादव व कवि मुकेश सोलंकी ने जताया शोक

Image
आर्थिक सहायता दिये जाने की माँग की करहल।डॉक्टर सुश्रुत यादव रवि व कवि मुकेश सोलंकी ने दिनांक 31 मई को विधानसभा करहल के ब्लाक बरनाहल के ग्राम बीनेपुर में भट्टे के गड्ढ़ों में भरे बरसात के पानी मे डूबने से चार बच्चे सनी पुत्र गजराज सिंह कठेरिया उम्र 10 वर्ष, सूरज पुत्र वीरेन्द्र सिंह जाटव उम्र 10 वर्ष,सूरज धर्मवीर पुत्र मुकेश कुमार जाटव उम्र 10 वर्ष,अनुज पुत्र हरनाथ सिंह जाटव उम्र 9 वर्ष की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है। एवं जिला प्रशासन से  आर्थिक सहायता दिलाने की माँग की है।