Posts

श्री जिनवाणी सजाओ प्रतियोगिता का हुआ समापन

Image
कस्बा करहल के श्री दिगम्बर जैन  आदिनाथ जिनालय मंदिर रपरियान जी मे माँ जिनवाणी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे समाज की महिलाएं कार्यक्रम का हिस्सा बनी। कार्यक्रम में महिलाओं ने माँ  जिनवाणी कि वे पुस्तक जो जीर्ण शीर्ण व दुर्दशा को प्राप्त हुई थी उन्हें सजाकर व सुंदर भावों से स्पर्श कर बेहतर बना दिया। कार्यक्रम में मुस्कान जैन प्रथम, आरव जैन व प्राची जैन द्वितीय, नैना जैन व संचालि जैन तृतीय, सपना जैन व खुशबू जैन, रीना जैन चतुर्थ रही। कार्यक्रम का संचालन अमित जैन शास्त्री ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार जैन बजाज ने जिनवाणी माता की स्तुति करते हुए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया । इस अवसर पर ब्राही सुंदरी दिगंबर जैन श्राविका संघ की अध्यक्ष सुलेखा जैन, उपाध्यक्ष बीना जैन, रीनू जैन, रेखा जैन, मेघा जैन, कोषाध्यक्ष आशिका मोदी, रश्मि जैन बजाज, महामंत्री छाया जैन, समीक्षा जैन, शशि बकेवरिया, नीता बजाज, रश्मि बजाज, रुचि बजाज, मीनू जैन, हेमा रपरिया, रेखा अटेरिया आदि महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित रही।

संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल्स में मनाई गई संत विवेकानंद जयंती

Image
हिमांशु जैन पत्रकार 9045138208 करहल। कस्बे के संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल में 161 वीं में जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। जिसमें भारत सिंह यादव एवम् विद्यालय के निदेशक डॉ० जे०पी यादव प्रबंधिका सरिता यादव ने मां शारदे की प्रतिमा पर व विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संत विवेकानंद जी से संबंधित बच्चों ने नाटक, भाषण, भजन, गीत विचार आदि प्रस्तुत किए। विद्यालय की निदेशक डॉ० जे०पी० यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को ऐतिहासिक दिन मनाया जाता है, यह दिन गौरवमयी दिनों में से एक है। दरअसल इस दिन युवाओं के प्रेरणास्रोत कहे जाने वाले स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जाती है। स्वामी विवेकानंद को देश के साथ-साथ विदेशों में भी अपना आदर्श माना जाता है, साथ ही इनके आदर्शों पर चलने वाले लोगों की संख्या अधिक है।   विद्यालय के मुख्य अतिथि भारत सिंह ने संबोधित करते हुए बताया कि यह विद्यालय विवेकानंद जी के नाम पर है और  सभी बच्चे विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य हासिल कर सकते हैं कार्यक्रम में प्रिंट मीडिया

जैन समाज मे आक्रोश, महेश गिरी को गिरफ्तार करने की मांग की

Image
फोटो परिचय - हिमांशु जैन जिला संयोजक जैन युवा संघ मैनपुरी करहल वॉइस संवाददाता करहल। जैन युवा संघ के जिलासंयोजक हिमांशु जैन ने पत्र लिखकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गुजरात सरकार से बीजेपी के पूर्व सांसद महेश गिरी को गिरफ्तार करने की मांग की। हिमांशु जैन ने बताया कि विगत दिनों महेश गिरी ने सनातन धर्म के नाम कुछ साधुओं को एकत्रित कर 28 अक्टूबर सम्मेलन करने की घोषणा की थी, शनिवार को सम्मेलन के दौरान मंच से पूर्व सांसद महेश गिरी साधु का भेष धारण कर खुलेआम जैन श्रद्धालुओ और साधुओं को धमकी देते हुए कहा कि जो भी जैन और नागा बाबा गुरु शिखर पर जायेगा वह उनके सर धड़ से अलग कर देगे और सनातन धर्म की रक्षा करेंगे। जैसे ही महेश गिरी का यह वीडियो समाज के वायरल हुआ तो सम्पूर्ण देशभर के जैन समाज में आक्रोश उत्पन्न हो गया, जैन समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात सरकार से पूर्व भाजपा सांसद महेश गिरी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहा है।

अमर्यादित वस्त्र पहने श्रद्धालुओं का जैन मंदिर में प्रवेश वर्जित

Image
फोटो परिचय - मंदिर में सख्त नियम के लिए लगा बोर्ड हिमांशु जैन संवाददाता करहल। कस्बा करहल के सभी जैन मंदिरों में अमर्यादित वस्त्र पहने श्रद्धालुओं का जैन मंदिरों में पूरी तरह से प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। करहल दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष राहुल जैन अहिंसा ने प्रेसवार्ता कर बताया करहल में सभी जैन मंदिरो मे श्रद्धालु अमर्यादित कपड़े पहनकर प्रवेश न करें। अमर्यादित वस्त्रो में जैसे जींस, टॉप, कट,शॉट आदि कोई पहन कर आता है तो बाहर से दर्शन कर लाभ लें। मर्याद कपड़ों में ही प्रवेश मिलेगा। इनबॉक्स  श्री नेमिनाथ जिनालय से हुई शुरुआत  अमर्यादित वस्त्र पहने श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित की शुरुआत श्री दिगम्बर जैन नेमिनाथ जिनालय से हुई। मंदिर कमेटी के सदस्य अवनीश जैन बुलाकी ने बताया शनिवार से अमर्यादित वस्त्र का नियम पूरी तरह से लागू कर दिया है। शुरुआत में कुछ लोगो को बुरा भी लगे लेकिन किसी न किसी को थोड़ी बुराई तो लेनी ही होगी कुछ अच्छे कार्य करने के लिए बुराई नहीं है  किसी को देखा हो चलो हम सब मिलकर इस कार्य को अच्छे से आगे बड़ाते है। कृपया करके हम सभी को इस कार्

पर्यूषण पर्व पर मीट की दुकान बंद कराने की मांग

Image
फोटो परियच - हिमांशु जैन                   -  जिला संयोजक जैन युवा संघ मैनपुरी  करहल वॉइस  करहल। जैन धर्म के महापर्व पर्यूषण पर्व पर मीट की दुकान बंद कराने की मांग की गई है । जैन युवा संघ के जिला संयोजक हिमांशु जैन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर दसलक्षण पर्व पर मीट की दुकान बंद कराने की मांग की।  जिला संयोजक हिमांशु जैन के पत्र में कहा गया भगवान महावीर के जियो और जीने दो अहिंसा परमो धर्म: के संदेश को सार्थक करते हुए जैन धर्म के 18 सितंबर से 28 सितंबर तक चलने वाले अति पावन पर्यूषण दसलक्षण पर्व अनंत चतुर्दशी के दौरान मीट की दुकान खुली रहती है।  महापर्व पर मीट की दुकाने खुलने से जैन धर्म के अनुयायियों की भावना आहत होती हैं जैन समाज पूरी तरह अहिंसा को मानने वाला है प्रदेश भर में बूचड़खाने, मीट की दुकान बंद रखने का आदेश जारी किए जाने की मांग की।

करहल पुलिस ने 78 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार*

Image
*हिमांशु जैन संवाददाता* करहल। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अवैध शराब बरामदगी अभियान के क्रम में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पे एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर जिसमे पीले रंग की ट्रॉली लगी है दो व्यक्ति सवार थे जो टैक्टर को लखनऊ की ओर ले जा रहे थे जिसमें ट्रॉली के ऊपर भूसा भरा हुआ था भूसे के नीचे ट्रॉली में गैर प्रांत की अवैध शराब की पेटी भरी हुई थी मुखबिर की सूचना पर करहल थाना पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 94 से अभियुक्त चमन पुत्र काशमीर निवासी ग्राम रिठाक थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा, निक्की पुत्र जय भगवान निवासी ग्राम मोही थाना बदौरा जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से लगभग 15 लाख 35 हजार की कीमत की शराब, एक महिंद्रा ट्रैक्टर 265 मय ट्रॉली के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिंह, आबकारी निरीक्षक राम अवतार शुक्ल, उप निरीक्षक शिव कुमार दोहरे, उप निरीक्षक सुधीर कुमार, उप निरीक्षक राजकुमार, हेड कांस्टेबल नदीम

पूर्व सांसद ने एमएच मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडर्स का किया उद्घाटन

Image
*हिमांशु जैन संवाददाता* करहल। कस्बे के चुना वाली गली के नजदीक एम एच मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडर्स का मुख्य अतिथि पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद वसीम राजा, बबलू सभासद ने मुख्य अतिथि पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, विशिष्ट अतिथि एमएलसी मुकुल यादव, चेयरमैन अब्दुल नईम का फूल मालाओं व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।  इस अवसर पर जिला महासचिव रामनारायण बाथम, नीरज यादव ब्लॉक प्रमुख, बृज किशोर, सनी यादव, रणवीर सिंह, जितेंद्र यादव उर्फ डिंपल,राशिद, जीवन यादव, आजम खान, अफजल, महेश अंकित, हनुमंत कठेरिया, राहुल कश्यप, प्रदीप कश्यप, राकेश, जुबेर अहमद, शकील अहमद, मोहम्मद इरशाद, सलीम ठेकेदार आदि अन्य लोग मौजूद रहे।