प्यार की डोर से सजाई भाई राजा की कलाई
धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व फोटो परिचय - बहनों से राखी बंधवाते जैन युवा संघ के जिला संयोजक हिमांशु जैन करहल। बुधवार को भाई बहन के अटूट स्नेह और प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही बहनों ने भाइयों को चंदन का तिलक कर उनकी कलाई को राखी से सजाया। भाइयों ने बहन के पैर छूकर रक्षा का संकल्प लिया व उपहार भी दिए। रक्षाबंधन पर्व की चहल-पहल दिन चढ़ते ही सड़कों पर नजर आने लगी। नए कपड़ों में सज कर भाइयों को जहां बहन से राखी बंधवाने की जल्दी थी तो वहीं बहन भी रक्षाबंधन के पर्व को लेकर खासा उत्साहित नजर आयी। करहल निवासी जैन युवा संघ के जिला संयोजक हिमांशु जैन ने कहा रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है बहन अपने भाई की कलाई पर राखी के रूप में रक्षा सूत्र बनती हैं भाई संकल्प लेते हैं कि हर बुरे समय में अपनी बहनों की साथ रहेंगे। बुधवार व गुरुवार को भी मना पर्व एक और जहां बुधवार को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया तो वही दूसरी ओर बृहस्पतिवार को भी लोगों ने रक्षाबंधन मनाया रक्षाबंधन का प