Posts

Showing posts from May, 2020

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 2,000 से अधिक प्रवासी मजदूरों का सहारा बना प्रशान्त फाउंडेशन ट्रस्ट

Image
हिमांशु जैन/करहल - कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते संपूर्ण देश में  लॉक डाउन लागू है जिसके चलते प्रशांत फाउंडेशन परिवार के सभी सदस्यों ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सैफई के निकट हविलिया मंडी पर व बेगमपुर फूड किंग प्लाजा पर 2000 से अधिक प्रवासी मजदूरों को भोजन और पानी की व्यवस्था की और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या हुई उसका भी हर संभव निवारण करने की कोशिश की। इस दौरान प्रशांत फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक डॉ रिपुदमन सिंह व राष्ट्रीयअध्यक्ष डॉ हेमन्त कुमार और प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान,मुख्य सचिव गौरव यादव व जिलाध्यक्ष इटावा संजय कुमार मीडिया प्रभारी हिमांशु जैन और अवनीश यादव, विमलेश कुमार अहम सहयोग रहा।

पेंटिंग के माध्यम से बच्चे कोरोना वायरस के प्रति कर रहे जागरूक

Image
हिमांशु जैन/करहल - कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते संपूर्ण देश में लॉक डाउन है शासन के निर्देशानुसार लोग घरों में ही है लॉक डाउन का पालन करते हुए बच्चे भी पेंटिंग के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं अदिति जैन का कहना है कोविड-19 वैश्विक महामारी है जिसके चलते हम सभी लोगों को घर में रहकर ही कोरोना वायरस की चैन को तोड़ा जा सकता है किसी भी अनावश्यक कार्य के लिए घर से बाहर ना निकले व मास्क,सैनिटाइजर का प्रयोग करे और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें व साथ ही अदिति जैन ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से बताया हम लोग सुरक्षित घरों में ही रहे जिसके लिए 24 घण्टे शासन-प्रशासन पुलिस से जुड़े अधिकारी,स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मी,मीडियाकर्मी का अहम सहयोग है हमें उनका सम्मान करना चाहिए। कोरोना हारेगा भारत जीतेगा।

ओम प्रकाश चंदेल की 33वी पुण्यतिथि मनाई

Image
हिमांशु जैन/करहल - घर में ही रहकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए क्षत्रीय धर्मशाला के स्तंभ कहे जाने बाले स्व ओम प्रकाश चंदेल की 33 वी पूण्य तिथि लॉक डाउन के चलते चंदेल मार्केट में आयोजित की गई। इस दौरान समाज के लोगो ने उनके चित्र पर माल्यार्पण पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि अर्पित की है।          इस अवसर पर राजेश चंदेल, भाजपा नेता सभासद राकेश चंदेल, शैलेंद्र चंदेल, कृष्णगोपाल चंदेल, राजेश चंदेल,मुकेश सोलंकी ,राकेश चंदेल, अवधेश चंदेल, शैलेंद्र चंदेल, नीरज चंदेल, अमित चंदेल, सुमित चंदेल, रिमित चंदेल, रोहित चंदेल, मोहित चंदेल समेत आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

प्रवक्ता पवन यादव का ई- टीचिंग प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ 25 शिक्षक की सूची में हुआ चयन

Image
हिमांशु जैन/करहल - कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते संपूर्ण देश में  लॉक डाउन है शासन के निर्देशानुसार ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत कराई गई थी जिसमे जैन इंटर कॉलेज करहल रसायन विज्ञान के प्रवक्ता पवन यादव का मन्डलीय सूची चयन पर समस्त स्कूल स्टाफ ने दी बधाई बताते चलें कि माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन माध्यम से कराई जा रही पढाई को प्रोत्साहन देने के लिए ई टीचिंग प्रतियोगिता कराई गई थी जिसमें आगरा मंडल से कुल चयनित 25 अध्यापक की सूची में अच्छे बीडियो एव योजनाओ के साथ पढाने बाले जैन इंटर कॉलेज करहल के प्रवक्ता पवन कुमार यादव का चयन हुआ

समाजसेवी विवेक पांडेय की अपील जन्म दिन पर गिफ्ट की जगह पीएम केयर्स फंड में करें दान

Image
मित्रों , शुभचिंतकों व अपने छात्रों से की अपील * हिमांशु जैन/करहल - समाजसेवी विवेक पांडेय ने अपने मित्रों , शुभचिंतकों व अपने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि 15 मई को मेरा जन्म दिन है , इस जन्मदिन पर मैंने निर्णय लिया है कि मेरे जन्मदिन पर मुझे गिफ्ट देने की  गिफ्ट की जगह आप लोग पीएम केयर्स  फंड में दान करें। आप जितने रुपये का गिफ्ट हमे देना चाहते है उतने रुपये आप पीएम केयर्स फंड में दान करें ।आपको बता दें समाजसेवी विवेक पांडेय ने पिछले जन्मदिन पर वृक्षारोपण करने की अपील की थी उसके बाद उनके मित्रों ,शुभचिंतकों व छात्रों ने कई जगह पर सैकड़ो की संख्या में वृक्षा रोपण किया था ।

जैन समाज ने दिखाई दरियादिली आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर राहगीरों को बांटा भोजन

Image
हिमांशु जैन/करहल -- कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते संपूर्ण देश में लॉक डाउन है जिसके चलते आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर समाजसेवी संगठन व प्रशासन द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है वही आज जैन समाज ने भी आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर 500 से अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध कराया इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया व मौजूद लोगों से अपील की गई कि आप लोग भी मास्क, अंगोछा से मुंह को ढके आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें का इस्तेमाल करें आरोग्य सेतु ऐप हमें कोरोना मरीज के संपर्क में आने से पहले अलर्ट करता है। इस दौरान अक्षय जैन,प्रमोद जैन,बोबी जैन,अनूप बजाज,सोनू मास्टर,सुबोद जैन,निलेश जैन,आदेश जैन,अनिल मास्टर,जीवन पटवारी,सचिन जैन,अवदेश जैन कल्लू ,नीरज पान बाले,कल्लू मुज़बार,अभिषेक जैन विक्की ,रजत वर्मा ,चेनी जैन,अभिषेक बजाज,अरुण जैन अन्ना ,सुभास गुप्ता ,लल्लन जैन आदि लोग ने अहम सहयोग किया

शैलेन्द्र जैन अहिंसा ने किया आग्रह करे आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड

Image
हिमांशु जैन/करहल - जनपद के सुप्रसिद्ध व्यवसायी अहिंसा ट्रेडिंग कंपनी के चैयरमेन शेलेन्द्र जैन अहिंसा ने सभी जनपदवासियो से अपील की सभी लोग आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करे आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से हमे कोरोना मरीज के संपर्क में आने से पहले ही अलर्ट करता है आरोग्य सेतु ऐप के बहुत फायदे है कोरोना वायरस की चैन को घरों में रहकर तोड़ा जा सकता है घरो में रहे सुरक्षित रहे किसी भी अनावश्यक कार्य के लिए बाहर न निकले।ज्या दा से ज्यादा लोग आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करे और अपनो को भी कराये। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते इस विषम परिस्थिति में प्रशासन का सहयोग करें आज कोरोना वॉरियर्स के रूप में प्रशासन, पुलिस अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी , अन्य अधिकारीगण का सम्मान करें।

छोटे-छोटे बच्चे भी कर रहे कोरोना वायरस के प्रति जागरूक

Image
हिमांशु जैन/करहल - कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी चलते संपूर्ण देश में लॉक डाउन है इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे घरो में रहकर कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रही हैं। पुराना थाना रोड निवासी विवेक जैन ने अपनी पुत्री उन्नति के जन्मदिन के अवसर पर लोगों को अच्छा संदेश देने के लिए कोरोनावायरस के प्रति संदेश लिखकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए जिससे लोग घरों में रहें सुरक्षित रहें किसी भी अनावश्यक कार्य कार्य के लिए बाहर ना निकले।

विधुत अवर अभियंता पंकज कनौजिया ने दी आवश्यक जानकारी

हिमांशु जैन करहल * 33 के वी लाइन पर कई जगह पेड़ टूट कर गिरे * * लाइन में आई खराबी को सही करने में जुटी बिजली विभाग की टीम * अवर अभियंता पंकज कनौजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में आई तेज आँधी के चलते 33 के वी लाइन करहल पर कई जगह पेड़ टूट के गिरे है इसलिए विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है| कई जगह 11 के वी और एल टी लाइन के भी क्षतिग्रस्त होंने की सूचना मिली है | विद्युत कर्मचारी आपूर्ति सामान्य करने के लिए लगे हुए है | एक एक कर के सभी क्षेत्रों का विद्युत आपूर्ति सुचारू होगी

कोरोना से बचाव के लिए विद्युत विभाग जेई ने मास्क सैनिटाइजर व अन्य बचाव सामग्री वितरित की

Image
हिमांशु जैन/करहल : कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी चलते पूरे देश में लॉक  डाउन है जिसके चलते कोरोना वायरस से बचाव के लिए करहल उप केंद्र पर विद्युत विभाग जेई पंकज कनोजिया ने संविदा कर्मियों को सैनिटाइजर मास्क उपलब्ध कराया वही आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील की आरोग्य सेतु ऐप के बारे में जानकारी दें आरोग्य सेतु ऐप कोरोनावायरस संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से पहले ही हमें अलर्ट करता है इस दौरान सत्येंद्र कुमार जय सिंह बृजेंद्र सिंह सुनील कुमार रविंद्र कुमार नवलेश कुमार मौजूद रहे।

करहल में लॉक डाउन पार्ट 3 का हो रहा सख्ती से पालन

Image
हिमांशु जैन/करहल उपजिलाधिकारी रतन वर्मा,क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार,तहसीलदार सुशील कुमार ने दलबल के साथ कस्वे में किया पैदल मार्च  , व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा ,नायव तहसीलदार अविनाश कुमार , एसएसआई ओंकार नाथ यादव ,लेखपाल संघ के अध्यक्ष विनय प्रताप यादव रहे मौजूद

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर नवीन पेट्रोल पंप का किया शुभारंभ

Image
पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने किया प्रतिष्ठान का शुभारंभ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए हवन पूजन के साथ फीता काटकर किया शुभारम्भ हिमांशु जैन करहल करहल। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने अपने नवीनतम प्रतिष्ठान नवीन पैट्रोल पम्प का फीताकाट कर शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने पूरे विधि विधान से शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए रतिभानपुर पर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने कहा कि प्रतिष्ठान के खुलने से रोजगार बड़ता है। इसलिए सभी को रोजगार के प्रति बेहद ही सजग रहना चाहिए। इस अवसर पर मुकेश यादव, मनुराज यादव, अवनीश यादव, समेत आदि तमाम लोग मौजूद रहे।           

बेसहारा गरीबों का सहारा बना प्रशान्त फाउंडेशन ट्रस्ट

Image
इटावा - देश मे कोरोना नॉवेल वायरस कोविड-19 के कारण पूरे देश मे लॉक डाउन हो जाने के वजह से लाखों परिवार सड़क पर आ गए हैं काम न मिलने की वजह से रोज कमाने-खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों के परिवार भुखमरी के शिकार हैं ऐसी परिस्थितियों में सोशल वर्कर और एन जी ओ इत्यादि लाइफ सपोर्टर बनकर सामने आए हैं देश प्रदेश के साथ साथ जनपद में भी ऐसे ही गरीब परिवारों की मदद करने के लिए प्रशान्त फाउंडेशन ट्रस्ट इटावा आगे आया है ट्रस्ट ने सैफई के आस-पास के गांवों में और झुग्गी-बस्ती के लोगो को बुनियादी जरूरत के सामानों और खाद्य सामग्री के पैकेट और दवाई , मास्क , सेनिटाइजर, साबुन इत्यादि का उपलब्ध करने का जिम्मा उठाया है। इसी क्रम में फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन लंच पैकेट और अन्य जरूरी सामान का वितरण गरीब परिवारों को उनके घर तक जा जाकर वितरित किया जा रहा है इसी कड़ी में शुक्रवार को सुबह 9 बजे से ही फाउंडेशन के वलियंटर्स निकल पड़े जिन्होंने 300 गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री और जरूरत का सामान वितरित किया.इस पर प्रशांत फाउंडेशन के संस्थापक डॉ रिपुदमन सिंह कहते हैं मान वता से बड़ा कोई कर्तव्य नही है। हम सबको यथा

णमोकार महामंत्र के पाठ से हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत घर-घर हुआ मंगल पाठ

Image
हिमांशु जैन/करहल - कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते पूरे देश में लॉक डाउन है जहां एक तरफ कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों की ईश्वर पर आस्था भी बढ़ती जा रही है वही उसका एक नजारा करहल की दिगंबर जैन समाज में देखने को मिला। जैन समाज के लोगों ने णमोकार महामंत्र का पाठ कर देशहित मे व जनहित में प्रार्थना की। जिसमें अपने अपने क्रम के अनुसार प्रत्येक घर में आधा घंटा का मंगल पाठ किया गया इस पूरे आयोजन में लोगों ने लॉक डाउन कभी पूरी तरह से पालन किया।णमोकार महामंत्र चौरासी लाख मंत्रों का राजा माना जाता है इसके जाप से निश्चित ही मंगल होता है इसलिए जैन श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों में रहकर णमोकार मंत्र का जाप्यानुष्ठान किया। इस अवसर पर अमित शास्त्री,अंशुल रपरिया,गगन जैन,अवनीश रपरिया व अन्य लोगों ने अपने घरों में रहकर मंगल पाठ किया।